Weather Update : अरुणाचल में भारी बारिश और भूस्खलन, कई जिलों से टूटा सड़क का संपर्क

शनिवार, 19 अगस्त 2023 (23:18 IST)
Heavy rains and landslides in Arunachal : अरुणाचल प्रदेश में गत कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश और भूस्खलन से कई जिलों से सड़क संपर्क टूट गया है। कई वाहन गत कई दिनों से फंसे हुए हैं। सड़क को खोलने के लिए मशीनों और कर्मचारियों को लगाया है, लेकिन भारी बारिश की वजह से काम में बाधा आ रही है।
 
निचले सियांग जिला के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि भूस्खलन की वजह से जिले के सिजी में अकाजान-लिकाबाली-आलो सड़क बाधित हो गई है। उन्होंने बताया कि कई वाहन गत कई दिनों से फंसे हुए हैं।
 
निचले सियांग के डीसी मार्तो रिबा ने बताया कि ट्रांस अरुणाचल हाईवे (टीएएच) के उक्त हिस्से (पैकेज-I और II) का निर्माण करने वाली कंपनी एमएसवी इंटरनेशनल इंक ने सड़क को खोलने के लिए मशीनों और कर्मचारियों को लगाया है लेकिन भारी बारिश की वजह से काम में बाधा आ रही है क्योंकि अब भी भूस्खलन हो रहा है।
 
उन्होंने बताया कि सड़क पर से मलबा हटाने के बाद छोटे वाहनों को जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन लगातार भूस्खलन के कारण भारी वाहनों को अनुमति नहीं दी गई थी जिसकी वजह से भारी वाहन पिछले कुछ दिनों से महत्वपूर्ण सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं।
 
यह सड़क अरुणाचल प्रदेश के लेपा रादा, पश्चिमी सियांग, ऊपरी सियांग, सियांग, ऊपरी सुबानसिरी और शि योमी जिलों को जोड़ती है। इस बीच, निचले सियांग जिले के प्रशासन ने शनिवार को अगले तीन दिन के लिए सड़क को यातायात के लिए बंद करने का आदेश दिया ताकि मरम्मत कार्य को पूरा किया जा सके।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी