Weather Updates: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में वर्षा की संभावना, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (08:44 IST)
Weather Updates: पश्चिमी हिमालय (Western Himalayas) पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय और नगालैंड में हल्की बारिश संभव है। 24 घंटों के बाद गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी हिस्से में मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (heavy falls) की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) आज सोमवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय और नगालैंड में हल्की बारिश संभव है। 24 घंटों के बाद गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी हिस्से में मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
 
उत्तरी आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी तथा तेज हवा चलेगी। हवा की गति लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है और बीच-बीच में 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी