Musty smell in clothes: मानसून का मौसम एक तरफ सुकून और ठंडक लेकर आता है, तो वहीं दूसरी ओर कपड़ों की सीलन और उनमें उठती अजीब सी गंध घर के माहौल को बिगाड़ देती है। जब लगातार बारिश होती रहती है, तब कपड़े ठीक से सूख नहीं पाते और उनमें एक नम, घुटी हुई सी महक बस जाती है। ये बदबू न केवल कपड़े पहनने में असहजता देती है बल्कि आसपास के लोगों को भी यह परेशानी में डाल सकती है। मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त फ्रेशनर या डियोड्रेंट सिर्फ कुछ वक्त के लिए राहत देते हैं, लेकिन लंबे समय तक कपड़ों में से सीलन की स्मेल निकालने के लिए घर पर तैयार किया गया एक प्राकृतिक नुस्खा बेहद कारगर साबित हो सकता है।
सीलन की बदबू क्यों आती है?
बरसात के मौसम में नमी का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में जब कपड़े सही तरीके से सूख नहीं पाते या गीले कपड़े लंबे समय तक टोकरी या अलमारी में पड़े रहते हैं, तो उनमें फफूंदी जैसी गंध आने लगती है। यह स्मेल मुख्य रूप से फंगल बैक्टीरिया के कारण होती है, जो सीलन में तेजी से पनपते हैं। ऐसे कपड़े न केवल बदबू करते हैं बल्कि स्किन एलर्जी, खुजली और रैशेज़ जैसी दिक्कतें भी दे सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में कपड़ों को ठीक से सूखाने के साथ-साथ उनकी सफाई में थोड़ी सावधानी और खास नुस्खों को अपनाया जाए।
बदबू को जड़ से खत्म करने वाला होममेड नुस्खा
अब हम आपको बताते हैं एक ऐसा होममेड नुस्खा, जो सिर्फ दो-तीन चीजों से तैयार होता है और इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कपड़ों से सीलन हटाने के अन्य घरेलू टिप्स
धूप में सुखाना है जरूरी: चाहे हल्की ही क्यों न हो, जब भी धूप निकलती है, कपड़े बाहर जरूर फैलाएं। सूरज की किरणें प्राकृतिक कीटाणुनाशक होती हैं और बदबू को मिटाने में मदद करती हैं।