Weather Update: कड़ाके की ठंड की हो रही विदाई, लेकिन बारिश बढ़ाएगी मुसीबत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (08:40 IST)
  • आईएमडी ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट
  • हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी की उम्मीद
  • बारिश ने लोगों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ाईं
Weather Forecast: देश के कई राज्यों से कड़ाके की ठंड की अब धीरे-धीरे विदाई हो रही है। लेकिन कुछ राज्यों में हो रही बारिश ने लोगों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी हिमालय की तरफ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है जिसके कारण देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में 19 से 21 फरवरी के दौरान बारिश की संभावना है।
 
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में रविवार के बाद से हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
 
आईएमडी ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट : आईएमडी ने 18 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 18 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शुक्रवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम बारिश संभव है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर हमें 17 से 21 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।
 
18 और 19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचलप्रदेश और 19 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बर्फबारी संभव है। 16 फरवरी को बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।
 
पश्चिमी विक्षोभ अब पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में बना हुआ है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5।8 किमी ऊपर है, जो मोटे तौर पर 82 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 27 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है। मध्य महाराष्ट्र के मध्य भागों और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से मध्यप्रदेश होते हुए उत्तर-पूर्वी उत्तरप्रदेश तक एक ट्रफ बनी हुई है। 17 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख