केजरीवाल की आबकारी नीति पर LG ने उठाए सवाल, CBI जांच की सिफारिश

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (12:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति पर एलजी विनय कुमार सक्सेना और केजरीवाल सरकार में ठन गई है। एलजी ने केजरीवाल की नई आबकारी नीति के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन तथा प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की। 
 
मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नई एक्साइज पॉलिसी में नियमों की अनदेखी कर टेंडर जारी किए गए।

आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी पंजाब की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल और आप से घबराए हुए हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, कर्नाटक में मेयर, निगम और पंचायत चुनावों में लोग आप को वोट देकर जिता रहे हैं। अब CBI, IT, ED, आप सरकार के हर मंत्री की जांच करेगी ताकि आप को हर हाल में रोका जाए।
 

PM Modi पंजाब की जीत के बाद @ArvindKejriwal और AAP से घबराए हुए हैं।

MP, Maharashtra, Haryana, Karnataka में Mayor, निगम और पंचायत चुनावों में लोग AAP को VOTE देकर जिता रहे हैं।

अब CBI, IT, ED, AAP Govt के हर मंत्री की जांच करेगी ताकि AAP को हर हाल में रोका जाए

-@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/c8gy4YtlXP

— AAP (@AamAadmiParty) July 22, 2022
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल नवंबर में अपनी नई आबकारी नीति लागू की थी, इसके तहत निजी संचालकों को ओपन टेंडर से खुदरा शराब बिक्री के लाइसेंस जारी किए गए थे। दिल्ली सरकार ने टेंडर जारी करते समय दावा किया था कि नई नीति से सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। दिल्ली भाजपा ने इस नई नीति का विरोध किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी