एक तरफ जहां असम (Assam) एनआरसी (National Citizen Register) को लेकर विवाद चल रहा है, इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि असम की तरह उनके राज्य में भी NRC लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा में कानून आयोग के गठन करने पर भी विचार किया जा रहा है।
19 लाख लोग हुए हैं सूची से बाहर : असम NRC की फाइनल लिस्ट 31 अगस्त 2019 को जारी की गई थी। इसके लिए 6 साल तक की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। NRC के लिए आवेदन करने वाले लोगों में से 31 करोड़ 1 लाख 21 हजार 4 लोगों को इसकी अंतिम लिस्ट में शामिल किया गया, जबकि 19 लाख 6 हजार 657 लोगों को इस सूची से बाहर रखा गया था।