अब आधार से लिंक कराओ मोबाइल नंबर, नहीं तो...

बुधवार, 31 मई 2017 (12:14 IST)
अब आपको अपना मोबाइल नंबर को भी आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। एयरटेल और आइडिया ने अपने ग्राहकों को संदेश भेजकर उन्हें जल्द ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने को कहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) दो माह पहले ही नए सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी कर चुकी है। अगर कोई भी मोबाइल नंबर वाला व्यक्ति आधार से लिंक नहीं कराता तो उसका मोबाइल नंबर बंद हो सकता है। 
 
मार्च में दूरसंचार विभाग ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को पोस्टपेड व प्रीपेड कस्टमर्स की e-KYC का वेरिफिकेशन पूरा करने का आदेश दिया था। सरकार ने इसके लिए 6 फरवरी, 2018 तक की डेडलाइन दी है।
 
हालांकि, यह साफ नहीं है कि तय तारीख के बाद अन्वेरिफाइड नंबर्स बंद कर दिए जाएंगे या नहीं। लेकिन, एयरटेल के रिटेल स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए विज्ञापन लगाए गए हैं। इन पर लिखा है कि एक्टिव रहने के लिए अपने नंबर से आधार कार्ड लिंक करवाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें