महंगाई पर लोकसभा में हंगामा, सदन 2 बजे तक स्थगित (Live Updates)

बुधवार, 20 जुलाई 2022 (11:26 IST)
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण की मतगणना, बारिश, संसद में मानसून सत्र का तीसरा दिन, कोरोनावायरस समेत इन खबरों पर बुधवार, 20 जुलाई को रहेगी सबकी नजर... पल-पल की जानकारी...

-महंगाई, जीएसटी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित।
-दिल्ली हाईकोर्ट सशस्त्र बलों में भर्ती संबंधी केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं पर 25 अगस्त को करेगा सुनवाई।
-प्रख्यात धाविका पी टी ऊषा ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली।
-झारखंड में महिला पुलिस अधिकारी को पिकअप वैन ने कुचला, चेकिंग के दौरान ले ली जान
-श्रीलंका में बुधवार को यानी आज राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है, जिसके लिए मतदान शुरू हो गया है। राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच है।
-मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण की मतगणना जारी। रतलाम, देवास और कटनी में भाजपा आगे, मुरैैैना और रीवा में कांग्रेस को बढ़त।
-उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, देहरादून में स्कूल बंद।
-राजस्थान के जालौर में नाले में आए उफान बही कार, हादसे में एक महिला की मौत।
-पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
-अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना।
-महाराष्ट्र के सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
-मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ED शिवसेना सांसद संजय राउत से पूछताछ करेगी।
-ब्रिटिश PM की रेस में ऋषि सुनक सबसे आगे, चौथे राउंड में 118 वोट मिले। किन 2 उम्मीदवारों में आखिरी मुकाबला होगा इसका फैसला आज।
-श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा, इसके लिए संसद में सीक्रेट वोटिंग होगी।
-PM मोदी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे।
Koo App

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी