Live : पीएम मोदी ने टॉप 7 गेमर्स से की मन की बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (09:53 IST)
13 april updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टॉप 7 गेमर्स से मन की बात की। राजद का घोषणा पत्र जारी। पल-पल की जानकारी...
 

10:04 AM, 13th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर और पायल धारे सहित शीर्ष भारतीय गेमर्स के साथ बातचीत की।

10:02 AM, 13th Apr
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र। उन्होंने कहा कि 'परिवर्तन पत्र' के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं। अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे। बेरोजगारी को सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोजगारी से आजादी मिलेगी। हम ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी