जम्मू। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई है। एक जवान के भी गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है। इस बीच पंजाब सीमा से एक कार को हाईजैक करने की घटना के बाद जम्मू में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सीमा पर एक बार फिर से पाक ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है। पाक ने उड़ी सेक्टर में सोमवार दोपहर को गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस गोलीबारी में एक पोर्टर के शहीद होने की खबर है। हालांकि पाक की गोलीबारी के बाद भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
पुलिस ने कहा कि पोर्टर खुर्शीद अहमद की उड़ी सेक्टर में मौत हो गई। 37 वर्षीय खुर्शीद अहमद पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी नवा रूंडा सेना की 4 मद्रास के साथ काम कर रहा था। उसे गर्दन में गोली लगी और टांगों पर ग्रेनेड के छर्रे लगे, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर जम्मू संभाग के कठुआ जिले में सोमवार को दो संदिग्धों को सेना की वर्दी में देखे जाने के बाद पठानकोर्ट समेत अन्य कई इलाके में अलर्ट जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कठुआ के बमियाल इलाके में दो संदिग्धों को एक कार में देखा था। युवकों ने कुछ दूर जाने के बाद कार को सड़क के किनारे खड़ा करके पैदल ही कहीं भाग निकले हैं। नरोट पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।