यह दृश्य राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की हुर्डा पंचायत के परसरामपुरा गांव का है, जहां लोग पानी को ताले में रख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पीने का पानी टैंकर से सप्लाय होता है और टैंकर 10 दिन में एक बार आता है।
सुनील येओले ने लिखा कि राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत इस मामले में क्या कर रहे हैं? बढ़ते जलसंकट पर कटाक्ष करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि ये तो ट्रेलर है, देखना अभी कुछ सालों में बैंकों के लॉकर में पानी रखा जाएगा।
लू लगने से बुजुर्ग की मौत : दूसरी ओर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बुजुर्ग की लू लगने से मौत हो गई। पिछोर अनुविभाग के खनियाधानां थाना अंतर्गत ग्राम भरतपुर के पास सिसई घाट नहर किनारे सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक रूप से बुजुर्ग की मृत्यु लू लगने के कारण होना बताया गया है।
पुलिस सूत्रों ने मृतक का नाम नजदीकी गांव कमलपुरा निवासी कंपू सेन (60) बताया है। शिवपुरी जिले का तापमान सोमवार दोपहर को 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। रात आठ बजे तक भी जिले में लू का प्रभाव कायम था, जिसके चलते शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट घोषित किया गया था।