भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी, नोएडा, गुड़गांव में मंगलवार को धूलभरी आंधी चलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह से ही आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को तापमान 45.3 डिग्री रहा। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 2-3 दिन तक मप्र में गर्मी और लू से राहत की उम्मीद नहीं है। अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 25 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है।