Cash For Query : क्या तृणमूल कांग्रेस (TMC) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ सीबीआई (CBI) जांच करने वाली है? भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी है।
दुबे ने ही महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए थे। उन्होंने इस मामले में आईटी मंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी। महुआ मोइत्रा ने इस बीच कहा कि मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं।
उनसे कहना है कि सीबीआई को 13 हजार करोड़ रुपये के अडानी कोल स्कैम मामले में पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी ग्रुप के मामले में मोइत्रा ने संसद में सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी ने मोइत्रा के सांसद वाले लॉगिन का इस्तेमाल कर विभिन्न स्थानों से प्रश्न दर्ज किए।