कोयम्बटूर, तमिलनाडु। अगर आपको लगता है कि केवल मनुष्य ही एकमात्र ऐसा प्राणी है जो साफ-सफाई से रहता है तो आप गलत हैं। इस श्रेणी में एक जानवर भी ऐसा है जो हाइजीन (साफ-सफाई) के मामले में इंसानों से भी एक कदम आगे है।
इसके लिए वे घास के तिनकों, नारियल के धागों, पेड़ की पत्तियों के तिनकों और यहां तक कि अगर उपलब्ध हो जाए तो नायलॉन के तार से भी दांतों के बीच फंसे खाद्य को निकाल कर साफ करते हैं।
खाने से पहले मैकाक अपने भोजन की जांच करते हैं। इसके लिए वे अपने बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं। सख्त नारियल को कैसे खाना है, ये बंदर अच्छी तरह से जानते हैं। सख्त नारियल को वे चट्टानों पर पटककर छिलका हटा कर खाते देखे गए हैं।