आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर मुश्किल में, लुकआउट नोटिस जारी

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (19:10 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि चंदा कोचर, दीपक और धूत के खिलाफ मामला दर्ज होने के एक हफ्ते बाद यह कदम उठाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि वीडियोकॉन ग्रुप के लिए 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी देश छोड़कर भाग नहीं पाएं।

लुकआउट नोटिस सभी आव्रजन अधिकारियों को यह अवगत कराने के लिए जारी किया जाता है कि आरोपियों के देश से भागने की कोशिश पर जांच एजेंसी को बताया जाए। एजेंसी से अनुरोध मिलने पर आव्रजन अधिकारी व्यक्ति को हिरासत में भी ले सकते हैं। बयान दर्ज कराने के लिए चंदा कोचर के खिलाफ अभी समन जारी नहीं किया गया है।
 
आरोप है कि चंदा कोचर के कार्यकाल में वीडियोकॉन ग्रुप और उससे संबद्ध कंपनियों के लिए 1,875 करोड़ रुपए के 6 लोन को मंजूरी दी गई। इसमें से 2 मामलों में वे मंजूरी देने वाली कमेटी में खुद भी थीं।

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में बैंकिग उद्योग से जुड़े कई शीर्ष व्यक्तियों, इनमें आईसीआईसीआई बैंक के वर्तमान सीईओ संदीप बख्शी शामिल हैं, के नाम शामिल हैं। इन पर आरोप हैं कि वे सभी मंजूरी देने वाली समिति के सदस्य थे और इनकी भूमिका की जांच की जानी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी