दिल्ली में बड़ी राहत, 3 महीने में सबसे कम Corona केस, 24 घंटे में 213

Webdunia
शनिवार, 12 जून 2021 (18:28 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 213 नए मामले आए जो पिछले तीन महीने में एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं।

वहीं एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हजार 800 हो गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर कम होकर 0.30 प्रतिशत रह गई है। 
 
शहर में बृहस्पतिवार को 305 नए मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 0.41 प्रतिशत थी और संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शुक्रवार को 238 मामले आए, संक्रमण की दर 0.31 प्रतिशत रही और 24 लोगों को कोविड-19 से मौत हुई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख