LPG cylinder prices reduced: वर्ष 2025 के पहले दिन राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। हालांकि यह राहत घरेलू गैस सिलेंडरों पर न होकर कॉमर्शियल सिलेंडरों पर दी गई। दिल्ली से मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में 14 से 16 रुपए कम किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक गैस कंपनियों ने घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों पर 1 जनवरी 2025 से 14 से 16 रुपए की कटौती की गई है। ताजा अपडेट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपए मिलेगा। इससे पहले इसकी कीमत 1818.50 रुपए थीं। नई कीमतों के मुताबिक दिल्ली में एक सिलेंडर के दाम 14.50 रुपए कम हुए हैं। अन्य शहरों में भी कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव हुआ है।
कहां कितने घटे दाम : इसी तरह कोलकाता में कीमतें घटकर 1911 रुपए पर आ गई हैं, जिसके लिए पहले 1927 रुपए देने पड़ रहे थे। अर्थात कोलकाता में एक सिलेंडर पर 16 रुपए की कमी आई है, जबकि मुंबई में कीमत घटकर 1756 रुपए हो गई है। इसके लिए पहले 1771 रुपए चुकाने पड़ रहे थे। चेन्नई में एक सिलेंडर के लिए 1966 रुपए चुकाना होंगे। इसके लिए पहले 1980.50 रुपए देने पड़ रहे थे।