देशभर में लोगों ने अलग-अलग अंदाज में नववर्ष 2025 का स्वागत किया। नव वर्ष पर लोग बड़ी संख्या में पर्यटन स्थलों पर पहुंचे, वहीं लोगों ने मंदिरों में भगवान के दर्शन कर नए वर्ष का आगाज किया। मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु समेत देश के अन्य शहरों में लोगों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाया।