एलपीजी हुआ सस्ता, घटे इतने दाम

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (09:22 IST)
नई दिल्ली। गैर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 36 और सब्सिडी युक्त सिलेंडर की कीमत में 1.74 रुपए की कमी हुई है।

अब इंदौर की कीमतों के मुताबिक इंदौर में गैर सब्सिडी युक्त सिलेंडर की कीमत 713.50 से घटकर 677.50 रुपए हो गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी