एक करोड़ लोगों ने स्वेच्छा से छोड़ी एलपीजी सब्सिडी

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (17:24 IST)
नई दिल्ली। आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद से एक करोड़ से अधिक लोग स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ चुके हैं। एलपीजी में प्रत्यक्ष अंतरण योजना से 2017-18 (अप्रैल से नवंबर तक) सरकार को 3,799 करोड़ रुपए की बचत हुई।


लोकसभा में पूनम मदाम के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रधान ने कहा कि 30 जनवरी, 2018 तक एक करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं ने ‘गिव इट अप’ अभियान के तहत स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ दी।

मंत्री ने यह भी कहा कि एलपीजी में प्रत्यक्ष अंतरण योजना से 2017-18 (अप्रैल से नवंबर तक) सरकार को 3,799 करोड़ रुपए की बचत हुई। वर्ष 2016-17 में इस योजना की वजह से कुल 4,608 करोड़ रुपए की बचत हुई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी