तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि का मंगलवार को 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके प्रशंसक उन्हें कलाईनार (तमिल कला का विद्वान) कहकर बुलाते थे। इसकी वजह भी थी। वे तमिल फिल्मों में नाटककार और पटकथा लेखक भी थे। करुणानिधि ने अपनी राजनीतिक पारी सिर्फ 14 साल की उम्र में हिंदी विरोध के साथ शुरू की।
हालांकि, 1947 में पेरियार और अन्नादुरई में मतभेद हुए। 1949 में अन्नादुरई ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का गठन किया। करुणानिधि अन्नादुरई के साथ रहे। उन्होंने 'मुरासोली' नाम का अखबार भी निकालना शुरू किया, जो बाद में द्रमुक का मुखपत्र बना।