गणतंत्र दिवस के न्योते पर बोले मैक्रों- थैंक्यू माय डियर फ्रेंड, फिर मोदी ने क्या कहा

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (20:40 IST)
Emmanuel Macron Chief Guest of Republic Day Celebrations: गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भारत से मिले न्योते पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा- थैंक्यू माय डियर फ्रेंड। इस पर नरेन्द्र मोदी ने भी कहा- आपका बहुत बहुत स्वागत है मिस्टर प्रेसीडेंट। साथ में उन्होंने दोनों का फोटो भी शेयर किया है। 
 
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्र जो बाइडेन की बजाय अब फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि होंगे। इसी के साथ वह छठे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे, जिन्हें भारत ने यह सम्मान प्रदान किया है।
 
बाइडेन ने जताई थी असमर्थता : मैक्रों ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद माय डियर फ्रेंड। उन्होंने कहा- मैं आपके साथ जश्न मनाने के लिए हम आपके साथ मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत ने इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जनवरी, 2024 में यहां आने में असमर्थता जताई थी। 
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर भारत की यात्रा पर आएंगे। मंत्रालय ने कहा कि रणनीतिक साझेदार के रूप में, भारत और फ्रांस कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उच्च स्तर पर समान रुख साझा करते हैं। इस वर्ष, हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
<

Thank you for your invitation, my dear friend @NarendraModi. India, on your Republic Day, I’ll be here to celebrate with you!

— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 22, 2023 >
बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए थे मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित ‘बैस्टिल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया था। यह कार्यक्रम फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा है। वहीं, मैक्रों सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे।