महाराष्ट्र 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित: 46 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी अंक, 99.63 फीसदी रहा उत्तीर्ण प्रतिशत
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (16:26 IST)
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने 12वीं या एचएससी का परिणाम जारी कर दिया है। करीब 13,14,965 छात्रों ने यह परीक्षा पास की।
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने आज कक्षा 12वीं या एचएससी के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
99.63 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो महाराष्ट्र बोर्ड का अब तक का उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत है। विद्यार्थी कक्षा 12वीं के अंक डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in, mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org पर जा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के लिए कुल 13,19,154 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 13,19,154 छात्रों की मूल्यांकन रिपोर्ट बोर्ड को प्राप्त हुई थी। इसमें से 13,14,965 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
कुल 6,542 स्कूलों में शत-प्रतिशत परिणाम आए हैं। इस साल, महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2021 में 46 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कोंकण क्षेत्र ने 99.81 फीसदी के साथ उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है, जबकि औरंगाबाद सबसे कम प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र है, जिसमें 99.73 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12वीं पास की है।
वहीं बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कॉमर्स स्ट्रीम के 99.91 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की, इसके बाद साइंस स्ट्रीम के 99.45 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। आर्ट्स के छात्रों ने सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत- 99.83 फीसदी दर्ज किया है।