Maharashtra NCP Crisis : अजित पवार के आने से शिंदे गुट नाराज, स्वामी का दावा- बागी उद्धव खेमे में कर सकते हैं वापसी

बुधवार, 5 जुलाई 2023 (17:21 IST)
मुंबई।   Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) से बागवत करते हुए भाजपा के साथ हाथ मिला लिया।

आज अजित पवार और शरद पवार ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। अजित ने शरद पवार को सलाह दी कि उन्हें अब राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए। इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता ने ट्‍वीट किया है। 
उन्होंने अपने ट्‍वीट में कहा है कि अजित के भाजपा में आने पर बागी शिवसैनिक वापस उद्धव ठाकरे के पास लौट सकते हैं, क्योंकि मोदी सरकार द्वारा एनसीपी को तरजीह देने से वे नाराज हैं। 
ALSO READ: चुनाव आयोग पहुंची NCP की लड़ाई, अजित पवार के साथ 40 MLA और MP
हालांकि सियासी गलियारों में भी ये खबरें हैं कि अजित पवार के आने से शिंदे गुट भी कहीं न कहीं नाराज है। 
cm shinde ajit panwar
कल सीएम शिंदे नागपुर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल भी नहीं हुए थे और उन्होंने आज अपने सांसदों और विधायकों की बैठक भी बुलाई है।
 
हालांकि यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि महाराष्ट्र में अभी कितनी सियासी चालें बाकी हैं और कौन इस खेल से बाहर होगा?  Edited By : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी