Maharashtra NCP Crisis : अजित पवार के आने से शिंदे गुट नाराज, स्वामी का दावा- बागी उद्धव खेमे में कर सकते हैं वापसी
बुधवार, 5 जुलाई 2023 (17:21 IST)
मुंबई। Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) से बागवत करते हुए भाजपा के साथ हाथ मिला लिया।
आज अजित पवार और शरद पवार ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। अजित ने शरद पवार को सलाह दी कि उन्हें अब राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए। इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता ने ट्वीट किया है।
I am Mumbai and I hear the Shiv Sena rebels may return to Uddhav Thakre , because of disgust at Modi wooing NCP and sidelining them after using them earlier
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अजित के भाजपा में आने पर बागी शिवसैनिक वापस उद्धव ठाकरे के पास लौट सकते हैं, क्योंकि मोदी सरकार द्वारा एनसीपी को तरजीह देने से वे नाराज हैं।