नई दिल्ली। देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि आस्था का यह पर्व 13 और 14 फरवरी दोनों दिन मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शेयर बाजार, सर्राफा बाजार मंगलवार को बंद रहेंगे।
हालांकि श्रद्धालुओं में इस बात को लेकर असमंजस है आखिर किस दिन मनाया जाए शिवरात्रि पर्व। कुछ जहां मंगलवार को महाशिवरात्रि मना रहे हैं, वहीं कुछ लोग 14 फरवरी यानी बुधवार को महाशिवरात्रि मनाएंगे। उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मंगलवार को ही महाशिवरात्रि मनाई जा रही है।
बाजार बंद : बंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी मुद्रा बाजार, सर्राफा और जिंस बाजार सहित सभी प्रमुख बाजार महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंगलवार को बंद रहेंगे।