TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया- क्या है अडाणी परिवार का सेबी से कनेक्शन?

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (15:52 IST)
नई दिल्ली। हिंडनबर्ग द्वारा शेयरों में धोखधड़ी संबंधी रिपोर्ट के बाद से अडाणी ग्रुप की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक और अडाणी ग्रुप की संपत्ति तेजी से कम हो रही है तो दूसरी तरफ उसकी साख को भी बड़ा झटका लगा है। विपक्ष इस मामले में लगातार सरकार को घेर रहा है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि सेबी और अडाणी परिवार के बीच क्या कनेक्शन है? 
 
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर दावा किया कि दिग्गज वकील सिरिल श्रॉफ के लिए सबसे बड़ा सम्मान लेकिन उनकी बेटी की शादी गौतम अडाणी के बेटे से हुई है। श्रॉफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड इनसाइडर ट्रेडिंग पर सेबी की समिति से जुड़े हैं। अगर सेबी इंडिया अडाणी के मामले की जांच कर रहा है, तो श्रॉफ को खुद को इससे अलग कर लेना चाहिए। धारणाएं वास्तविकता हैं। 
 

Greatest respect for ace lawyer Cyril Shroff but his daughter is married to Gautam Adani’s son. Shroff serves on SEBI’s Committee on Corporate Governance & Insider Trading. If at all @SEBI_India is examining Adani issue, Shroff should recuse himself.
Perceptions are Reality.

— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 3, 2023
टीएमसी सांसद ने सवाल किया कि NSE अडानी शेयरों की इंडेक्स सदस्यता का पुनर्मूल्यांकन क्यों नहीं कर रहा है? उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के कारण S&P डाउ जोंस ने अडाणी एंटरप्राइजेज को डॉव जोंस सूचकांक से हटा दिया। NSE India अडानी शेयरों की इंडेक्स सदस्यता का पुनर्मूल्यांकन क्यों नहीं कर रहा है जबकि दूसरे शेयर बाजार ऐसा कर रहे हैं? 
 

S&P Dow Jones removes Adani Enterprises from Dow Jones indices due to charges of stock manipulation & accounting fraud.
Why is @NSEIndia not reevaluating index membership of Adani stocks when international ones are? pic.twitter.com/nnL3WK1esM

— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 3, 2023
उल्लेखनीय है कि महुआ मोइत्रा अडाणी मामले में लगातार ट्वीट कर रही है। उन्होंने अडाणी के FPO के मूल्य पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने सेबी को भी पत्र लिखकर अडाणी मामले की जांच की मांग की थी। वे वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक, ईडी, डीआरआई को भी पत्र लिखकर अडाणी की कंपनियों की जांच की मांग कर चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी