TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने 18वीं लोकसभा के पहले दिन 2019 और 2024 की विपक्ष की कुछ महिला सांसदों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'WARRIORS ARE BACK'। 2019 की फोटो में सांसद महुआ मोइत्रा, कनिमोझी, सुप्रिया सुले, ज्योतिमनी और थामिझाची थंगापांडियन लोकसभा में बैठी दिख रही हैं तो 2024 की तस्वीर में समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव भी तस्वीर में दिखाई दे रही हैं।
कौन कौन हैं फोटो में : महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद हैं तो कनिमोझी तमिलनाडू की थूथुकुडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती सीट से, थामिझाची थंगापांडियन तमिलनाडू के करूर, चेन्नई साउथ वेस्ट से, और डिम्पल यादव उत्तरप्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं। सभी महिला सांसद 18वीं लोकसभी में विपक्ष की भूमिका निभाएंगी।