दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, बिल्डिंग जलकर हुई खाक

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (12:14 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में भीषण आग लग गई। इस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों को 2 घंटे का समय लग गया। इस घटना में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है और कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। इस भीषण आगजनी में बिल्डिंग खाक हो गई है।
 
यह घटना शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास हुई जिस पर 7 बजे के बाद काबू पा लिया गया। अब फायर ब्रिगेड द्वारा कूलिंग का काम किया जा रहा है। बीते शुक्रवार को भी साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक प्राइवेट बैंक में सुबह 5:00 बजे के आसपास आग लग गई थी। वहां पर भी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
 
आग पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले चुकी थी। आग की लपटें लगातार निकल रही थीं। मौके पर आग की भीषणता को देखते हुए और भी गाड़ियां मंगवाई गई। कुल 17 गाड़ियों ने बैंक में लगी आग को बुझाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी