लखनऊ। Nitish kumar, Tejashwi meet Mamata Banerjee and akhilesh yadav :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का जिम्मा उठाया है. इसके लिए नीतीश बारी बारी से विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं। नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि वे प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हं, जो भी कर रहे हैं देश के लिए कर रहे हैं।
नीतीश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की. इसके बाद नीतीश यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से भी मिले।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से हटाने के लिए अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है।