ममता बनर्जी का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन

Webdunia
रविवार, 10 जनवरी 2021 (12:29 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान किया।
 
ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में सभी लोगों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का इंतजाम कर रही है। ममता सरकार के इस फैसले को राज्‍य में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
 
 
इस बीच भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं।
 
उल्लेखनीय है कि देश में 16 जनवरी से टीकाकरण का काम शुरू होने जा रहा है। टीकाकरण में हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइनर्स को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख