8 सांसदों के निलंबन पर बोलीं ममता बनर्जी, निरंकुश मानसिकता वाली सरकार

सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (15:53 IST)
कोलकाता। राज्यसभा में हंगामे को लेकर 8 सांसदों को निलंबित किए जाने के फैसले की तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को निंदा की और कहा कि कार्यवाही सरकार की ‘निरंकुश मानसिकता’ दर्शाती है।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि वह संसद और सड़क दोनों जगह ‘फासीवादी’ सरकार से लड़ेंगी।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि किसानों के हित के लिए लड़ने वाले 8 सांसदों को निलंबित किया जाना दुखद है और यह इस सरकार की निरंकुश मानसिकता को दर्शाता है जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों एवं नियमों में विश्वास नहीं रखती। हम झुकेंगे नहीं और इस फासीवादी सरकार से संसद और सड़क दोनों जगह लड़ेंगे।
ALSO READ: UP सरकार का तोहफा, 8 जिलों की मिलेगी अब 24 घंटे बिजली
पार्टी ने तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ' ब्रायन सहित सांसदों के निलंबन को ‘अलोकतांत्रिक’करार दिया और कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को ‘ससंद को अराजक जंगल नहीं बनने दिया जा सकता’। राज्यसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर रॉय ने उच्च सदन चलाने के तरीके पर सवाल उठाया।
ALSO READ: कृषि बिल पर नरेन्द्र मोदी का जवाब, किसानों से बोला जा रहा है झूठ
रॉय ने यह भी कहा कि ‘लोकतंत्र के इस मंदिर’में इस कार्यवाही की सभी खेमों को निंदा करनी चाहिए। राज्यसभा में रविवार को सरकार ने कृषि से संबंधित दो विधेयकों को पारित कराने पर जोर देने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था। तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के नेतृत्व में कुछ विपक्षी सदस्य आसन के बिलकुल पास आ गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी