ममता ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, हर आदमी रो रहा है...
मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (15:32 IST)
नई दिल्ली। विपक्षी दलों के बैठक के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हर आदमी रो रहा है। क्या यही अच्छे दिन है। उन्होंने कहा...
* हमारा देश 20 साल पीछे चला गया
* गरीबों और मजदूरों का पैसा लूटकर अमीरों को दिया जा रहा है।
* बिना योजना के नोटबंदी लागू की गई, देश में हालात खराब हैं।
* क्या 50 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा देंगे?
* प्रधानमंत्री ने 50 दिन का भरोसा क्यों दिया?
* नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला।
* गरीबों का पैसा अमीरों को दे रहे हैं।
* हर आदमी रो रहा है।
* कैसे आए अच्छे दिन?
* बिना योजना के हालत खराब।
राहुल गांधी ने कहा...
* नोटबंदी से कालेधन पर कोई असर नहीं।
* 30 तारीख करीब है, कुछ नहीं बदला।
* बेरोजगारी बढ़ रही है।
* किसान के पास खाद, बीज खरीदने के लिए पैसे नहीं।
* नए तरह का भ्रष्टाचार शुरू हुआ।
* गरीब और किसानों को चोट पहुंची।