मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 28 मई 2024 (22:58 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए 'गलती से' 'कथित' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी। 'फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब' में एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के अनुसार अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि '...अक्टूबर 1962 में चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।'

ALSO READ: नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा
 
अय्यर ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि आज शाम 'चीनी आक्रमण' से पहले गलती से 'कथित' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं। अतीत में अपनी टिप्पणियों से विवादों को जन्म दे चुके अय्यर ने यह टिप्पणी एक पुस्तक 'नेहरूज फर्स्ट रिक्रूट्स' के विमोचन के मौके पर की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख