नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि अगर बड़े लोग उनसे डरते हैं तो इसका मतलब है कि वे अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बराबर हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की फीडबैक यूनिट द्वारा राजनीतिक खुफिया जानकारी एकत्र करने के आरोपों के मद्देनजर यह पहली टिप्पणी है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दावा किया है कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित फीडबैक यूनिट (एफबीयू) ने कथित तौर पर राजनीतिक खुफिया जानकारी एकत्र की है। हालांकि आप ने आरोप का खंडन किया है। एजेंसी ने अपनी प्रारंभिक जांच के आधार पर एक रिपोर्ट में सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सिफारिश की है।
सिसोदिया ने हिन्दी में एक ट्वीट में कहा कि भाजपा ने मुझ पर नए आरोप लगाए हैं कि 2015 से मैं उनकी जासूसी में लगा हूं। अगर इतने बड़े लोग, जिनका वजूद सीबीआई, ईडी और पेगासस के सहारे विपक्षी नेताओं के खिलाफ साजिश रचने पर टिका है और मुझसे डरे हुए हैं तो लगता है कि मैं भी मोदी के बराबर हो गया हूं। आप ने दावा किया है कि भाजपा का राजनीतिक जासूसी का आरोप पूरी तरह से गलत है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।(भाषा)