मनीष सिसोदिया 1 जून तक न्यायिक हिरासत में

मंगलवार, 23 मई 2023 (13:26 IST)
Manish Sisodiya News : दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि एक जून तक बढ़ा दी। कोर्ट ने जेल प्राधिकारियों को आप नेता को जेल में किताबों के साथ ही एक कुर्सी तथा मेज उपलब्ध कराने पर विचार करने का भी निर्देश दिया।
 
जब सिसोदिया को अदालत कक्ष से बाहर लाया जा रहा था, तो उन्होंने दिल्ली के सेवाओं के मामले पर केंद्र के अध्यादेश पर एक विधेयक लाए जाने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी बहुत अहंकारी हो गए हैं।
 
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को आबकारी नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 में यह नीति रद्द कर दी थी। सिसोदिया इस संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) तथा प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मामलों में आरोपी हैं।

ALSO READ: पुलिस ने कोर्ट में गर्दन पकड़कर मनीष सिसोदिया को खींचा, वायरल वीडियो पर बवाल
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिस कर्मी सिसोदिया की गर्दन पकड़कर उन्हें खींचता दिखाई दे रहा है। इस वीडियों पर बवाल मच गया। आप नेताओं ने वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दुर्व्यवहार को दुष्प्रचार बताया। पुलिस ने कहा कि न्यायिक हिरासत में बयान जारी करना गैर कानूनी है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्‍टि से यह कदम उठाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी