आईएमडी के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि मानसून में देरी होना कोई असामान्य बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों को भारी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि आगामी दिनों में कुछ बारिश हो सकती है।
राठौड़ ने कहा कि इस समय बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो एक डिप्रेशन (दबाव क्षेत्र) बन जाएगा और रविवार रात तक तमिलनाडु तट पर पहुंचेगा। इससे इस राज्य में, दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में और केरल के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होगी।