कौर ने बताया कि राजा शुक्रवार को ही जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें कोरोना नियमों के तहत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। महादेवन और उनकी पत्नी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद से वे घर में रह रहे हैं और उपचार से उन्हें तेजी से फायदा हो रहा है।
भाकपा की पंजाब इकाई के महासचिव निर्मल धालीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे लेकिन अब वे इस संक्रमण से उबर चुके हैं। भाकपा की हरियाणा इकाई के महासचिव बेचू गिरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेड यूनियन नेता ने कहा है कि लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ आने के लिए टीकाकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कई बार टीका लगा देने के बावजूद लोग संक्रमण का शिकार हो जाते हैं लेकिन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से फायदा होता है।
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने बताया कि उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति है और सरकार तथ्यों को दबा रही है। सरकार को तेजी से लोगों का टीकाकरण करना चाहिए तथा अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए। अनजान ने कहा कि लोगों को अंतिम संस्कार करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शवों को जलाने के लिए लोगों को टोकन दिया जा रहा है जिसके कारण उन्हें भारी कठिनाई हो रही है। (वार्ता)