फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
एरोन चेरवेनक एक आर्ट डायरेक्टर है। वह 365 किलोमीटर लंबा रास्ता तयकर लांस एंजेल्स से लासवेगस पहुंचा जहां उसने वेगस के चैपल पर शादी की। जहां दूल्हे ने सूट पहन रखा था, दुल्हन (स्मार्टफोन) ने प्रोटेक्टेटिव केस (फोन का सुरक्षा कवर) पहन रखा था।
एरोन ने चैपल पर स्मार्टफोन को पत्नी की तरह प्यार, सम्मान, आराम देने, उसका ख्याल रखने और उसके प्रति ईमानदार रहने की कसम खाई।