कुछ याद उन्हें भी कर लो जिन्होंने गलवान घाटी में दी कुर्बानी...

बुधवार, 17 जून 2020 (15:49 IST)
धोखेबाज चीन ने जब लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर भारतीय क्षेत्र पर अपनी नापाक नजरें डाली तो वीर भारतीय जवानों ने जांबाजी का परिचय देते हुए दुश्मन के दांत खट्‍टे कर दिए।
 
भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन के 43 सैनिकों को हताहत कर दिया। इस दौरान भारत के भी 20 जवान शहीद हो गए।
 
इस सैनिक झड़प के दौरान चीन पूरी तैयारी से था। उसके सैनिकों के पास बड़े-बड़े बोल्डर थे, कांटेदार तार वाले डंडे थे। बहादुर भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
 
प्राप्त खबरों के अनुसार, शहीद तथा गंभीर रूप से जख्मी होने वाले भारतीय सैनिकों में से कई को ऊंची पहाड़ी से नीचे फेंक दिया गया, जबकि कई को गलवान नदी के माइनस 30 डिग्री वाले पानी में फेंक दिया गया।
 
बहरहाल, किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानने वाले भारतीय सैनिकों ने इस हिंसक झड़प में चीनी सैनिकों का पूरी ताकत से मुकाबला किया। चीन के हताहत सैनिकों की संख्या देखकर यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। इन बहादुर जवानों ने अपनी जान पर खेलकर दुश्मन के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया।
 
आइए, नमन करें उन 20 बहादुर सैनिकों को जो मातृभूति की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। जब-जब गलवान घाटी की बात होगी तो इन वीरों की चर्चा भी जरूर होगी।   
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी