क्या मारा गया आतंकी मसूद अजहर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच

सोमवार, 1 जनवरी 2024 (21:03 IST)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया जा रहा है कि भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी मसूद अजहर पाकिस्तान में सोमवार को हुए एक बम धमाके में मारा गया। अज्ञात हमलावरों के बम ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर लगातार इसे लेकर चर्चा का दौर जारी है। कुछ लोग इसे नए साल का तोहफा कह रहे हैं।

इससे पहले दाऊद इ‍ब्राहिम की मौत को लेकर भी यही दावे किए जा रहे थे। बाद में इसकी सचाई की कोई पुष्टि नहीं हुई। मौलाना मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर चल रही अपुष्ट रिपोर्ट्स के अनुसार जैश सरगना मसूद अजहर भावलपुर मस्जिद से वापस आ रहा था। तभी सुबह 5 बजे अज्ञात लोगों ने बम धमाका किया।

इसमें मसूद अजहर की जान चली गई। एक्स पर एक यूजर ने लिखा- अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंधार हाइजैकर मसूद अजहर सुबह पांच बजे अज्ञात हमलावरों के बम धमाके में मारा गया।

पीयूष सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, दाऊद इब्राहिम के बाद अब अज्ञात हमलावरों ने नए साल की सुबह 5 बजे बम धमाका कर भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और कंधार हाइजैकर मसूद अजहर को 72 हूरों के पास भेज दिया है। नए साल के तोहफे के लिए अज्ञात हमलावरों का शुक्रिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी