मायावती ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी के बुधवार के भाषण की जांच हेतु कमेटी बनाना अच्छी बात है किन्तु मूल प्रश्न यह है कि आयोग की बिना पूर्व अनुमति के पीएम ने देश के नाम प्रसारण क्यों व कैसे किया जबकि देश में इमरजेंसी जैसे कोई हालात नहीं थे। यह चुनावी लाभ हेतु सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है।
मायावती ने इससे पले बुधवार को भी ट्वीट कर कहा था कि भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराये जाने का सफल परीक्षण करके देश का सर ऊंचा करने के लिए अनेकों बधाई। लेकिन इसकी आड़ में पीएम मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिए राजनीति करना अति-निन्दनीय। माननीय चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान अवश्य लेना चाहिए।