नई दिल्ली। महागठबंधन को लेकर कांग्रेस और बसपा के बीच अभी से ही मतभेद उभरकर सामने आने लगे हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ तभी गठबंधन करेगी जब उसे सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। इससे पहले भी बयान आया था कि बसपा तीनों ही राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में है।
मायावती का यह बयान उन रिपोर्ट्स के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि बीएसपी चीफ ने कांग्रेस से चुनाव वाले सभी राज्यों में गठबंधन करने को कहा था। बता दें कि साल के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं।