नई दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को आप नेता मुकेश गोयल पर दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर से पार्टी नेताओं को उपहार देने के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगाया। इस पर मुकेश गोयल ने संबित पात्रा पर मानहानि का केस करने की धमकी दी। गोयल आदर्श नगर वार्ड से एमसीडी चुनाव में आप के उम्मीदवार हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गोयल के स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो दिखाते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गोयल को तुरंत पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए। पात्रा ने आरोप लगाया कि गोयल ने एमसीडी के जूनियर इंजीनियर से यह कहते हुए एक करोड़ रुपए मांगे कि इसकी जरूरत 100-150 नेताओं को दिवाली उपहार देने के लिए है।
इस आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि BJP ने अपने 15 साल के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मेरी फर्जी क्लिप चलाई। 25 वर्ष तक निगम के कई पदों पर काम किया। लेकिन कोई आरोप नहीं लगा। उन्होंने कहा कि मेरी Fake/Edited Audio/Video चला कर आरोप लगाने वाले संबित पात्रा पर मानहानि का केस करेंगे।
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और 7 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।