जीएसटी पर आज बड़ी बैठक, सरकार दे सकती है राहत

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (08:40 IST)
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर अपनों और विपक्ष के निशाने पर आई मोदी सरकार आज छोटे व्यापारियों और निर्यातकों के लिए कुछ राहत के कदमों की घोषणा कर सकती है।
 
वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में यहां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की आज 22वीं बैठक होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में छोटे व्यापारियों और निर्यातकों के लिए कुछ राहत के कदम उठाए जा सकते हैं।
 
गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने गत दिनों अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर सरकार को घेरा था। अप्रैल जून 2017 की पहली तिमाही में जीडीपी 5.7 प्रतिशत रह गई थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी