दिल्ली पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, PM मोदी की बैठक में होंगी शामिल

Webdunia
बुधवार, 23 जून 2021 (20:55 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के नेताओं के साथ बातचीत के लिए कल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक कश्मीर में पॉलिटिकल प्रक्रिया की ओर बड़ी शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। बैठक में फारूक अब्दुल्ला के साथ ही कश्मीर के दूसरे अन्य नेता भी शामिल होने वाले हैं।
ALSO READ: PM मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे का अलर्ट
पीएम मोदी द्वारा बुलाई गए इस बैठक में शामिल होने के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को महबूबा ने कहा था कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान वे जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए जोर देंगी, जिसे  'हमसे छीन लिया गया है।'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख ने कहा ‍कि गठबंधन का एजेंडा यह है कि जो कुछ हमसे छीन लिया गया है, हम उस पर यह बातचीत करेंगे। यह एक गलती थी, यह अवैध तथा असंवैधानिक था। जम्मू कश्मीर के मुद्दे का हल किये बगैर जम्मू कश्मीर और पूरे क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख