मंत्रालय ने लोगों को सतर्क भी किया है कि वे अज्ञात लोगों के पैसे को अपने बैंक खाते में जमा नहीं करें और धोखेबाजों का शिकार बनने से बचें। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि किसानों की कमाई करमुक्त रहेगी और इसे खातों में आसानी से जमा किया जा सकेगा। छोटे कारोबारी, गृहिणियां, दस्तकार, श्रमिक भी अपने खातों में बिना किसी हिचकिचाहट के रुपए जमा करा सकते हैं।
मंत्रालय ने समाचार पत्र में दिए विज्ञापन में कहा कि ढाई लाख रुपए तक की जमा की जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी जाएगी। उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा और न ही उनकी जांच होगी। सभी ईमानदार नागरिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसानों की आय करमुक्त है और आसानी से बैंक खातों में जमा की जा सकती है।