घबराएं नहीं, आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित है : वित्त मंत्रालय

Webdunia
शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (16:04 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने लोगों को भरोसा दिया कि उनकी मेहनत की कमाई एकदम सुरक्षित है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि 500 और 1000 के पुराने नोटों के रूप में ढाई लाख रुपए तक की राशि बैंक खाते में जमा करने की जानकारी कर विभाग को नहीं दी जाएगी।

मंत्रालय ने लोगों को सतर्क भी किया है कि वे अज्ञात लोगों के पैसे को अपने बैंक खाते में जमा नहीं करें और धोखेबाजों का शिकार बनने से बचें। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि किसानों की कमाई करमुक्त रहेगी और इसे खातों में आसानी से जमा किया जा सकेगा। छोटे कारोबारी, गृहिणियां, दस्तकार, श्रमिक भी अपने खातों में बिना किसी हिचकिचाहट के रुपए जमा करा सकते हैं।
 
मंत्रालय ने समाचार पत्र में दिए विज्ञापन में कहा कि ढाई लाख रुपए तक की जमा की जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी जाएगी। उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा और न ही उनकी जांच होगी। सभी ईमानदार नागरिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसानों की आय करमुक्त है और आसानी से बैंक खातों में जमा की जा सकती है।
 
गौरतलब है कि सरकार ने मंगलवार रात से देश में 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय किया है। इसके बाद से ही लोग बैंकों में लंबी लाइनों में खड़े हैं और अपने पुराने बड़े नोटों को बदलने के लिए आतुर हैं। (भाषा) 
अगला लेख