Banswara Rajasthan News: राजस्थान में सत्तारूढ़ दल के विधायक को इंसाफ के लिए डीएसपी के पांव छूने पड़ें, इंसाफ गुहार लगानी पड़े तो निश्चित ही शर्मनाक बात है। मामला राज्य के बांसवाड़ा का है, जहां गढ़ी विधानसभा से भाजपा विधायक कैलाश मीणा (MLA Kailash Meena) को इंसाफ के लिए डीएसपी के पांव छूने पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विधायक के पुलिस पर आरोप : भाजपा विधायक कैलाश मीणा ने गढ़ी थानाधिकारी पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस जनता की शिकायतों को अनदेखा कर रही है और भू-माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस थाना क्षेत्र में आदिवासियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस पर भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए विधायक मीणा ने कहा कि जमीन विवादों में जानबूझकर देरी की जा रही है। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाने पर धरना भी दिया।