सीतामढ़ी में 2 मर्डर : बिहार में हत्या का अगला मामला सीतामढ़ी से है। यहां 24 घंटे में हत्या की दो वारदातें हो चुकी हैं। पहला मामला डुमरा इलाके का है, जहां खेत में काम करने के दौरान राघव शाह नाम के किसान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का दावा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन पुलिस हत्या के पीछे जमीन के विवाद को वजह बता रही है। इसके अलावा शनिवार की शाम को बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी पुट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात मेहसौल मुख्य बाजार इलाके में हुई, जहां व्यस्त सड़क पर अपराधियों ने अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।