भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किए गए लक्षित हमलों से प्रधानमंडी नरेंद्र मोदी बेहद खुश है और उन्होंने इस हमले की तुलना इसराइली अभियानों से की है। आखिर मोदी ने भारतीय सेना की तुलना इसराइल से क्यों की? यह सवाल भी लोगों के मन में रह रह कर कौंध रहा है। लोग मोदी के बयान में छिपी भावनाओं को भी पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
लोगों का मानना है कि ऐसा कहकर मोदी ने न सिर्फ सेना का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि परोक्ष रूप से दुश्मनों को यह संदेश भी देने की कोशिश की है कि अब भारतीय सेना इस तरह की कार्रवाइयों को अंजाम देती रहेगी। क्योंकि इसराइल की सेना किसी भी हमले के बाद तत्काल पलटवार करती है। संभव है कि मोदी का इशारा भी इस ओर हो कि अब कोई भी हमला हुआ तो सेना उसका तत्काल जवाब देगी।